TONK // टोडा रायसिंह: मांडल स्कूल के दीपक मीणा का CUET में चयन, छात्र का हुआ सम्मान

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए की ओर से आयोजित सीयूईटी यूजी 2025 में प्रवेश परीक्षा में स्वामी विवेकानंद राजकीय मांडल स्कूल टोडा रायसिंह के विद्यार्थी दीपक कुमार मीणा का चयन हुआ है।

प्रधानाचार्य निपुण सक्सेना ने बताया कि इस परीक्षा में चयन देश की प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में उच्च अध्ययन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। छात्र के चयन होना टोडा ब्लाक व टोंक जिले के लिये यह गोरव की बात है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य निपुण सक्सेना ने छात्र दीपक कुमार मीणा को तिलक लगा व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया साथ ही समस्त स्टाफ ने छात्र को बधाई दी।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर में ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ पकड़ा
TONK // ओडिशा प्रकरण को लेकर टोंक में ABVP का विरोध प्रदर्शन