TONK // टोंक: NSUI नेता पर गंभीर आरोप, ABVP ने किया उग्र प्रदर्शन, न्याय की मांग को लेकर नारेबाज़ी

ओडिशा में NSUI के अध्यक्ष उदित नारायण प्रधान को एक 19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया जिसके विरोध में आज टोंक में एबीवीपी इकाई डिग्गी द्वारा उग्र विरोध प्रदर्शन किया गया प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कार्तिकेय शर्मा ने बताया ओडिशा में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष द्वारा छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म की घटना अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है।

ABVP सांगानेर विभाग संयोजक अजय डोई ने बताया कि इस घिनौनी हरकत की कठोर शब्दों में भर्त्सना करते है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की माँग की। किसी भी कीमत पर ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए न्याय की रक्षा के लिए विद्यार्थी परिषद सदैव संघर्षरत है।
इस दौरान जिला संयोजक अनुराज चौधरी नगर मंत्री पुनीत महावर प्रांत कार्यसमिति सदस्य किरण शर्मा नगर सह मंत्री केशव शर्मा विक्की , निशा ,विशाल मेहरा कुणाल ऋषभ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
JAIPUR // बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने दहमीकलां में टीनशेड व चबूतरे का लोकार्पण किया