TONK// CM भजनलाल शर्मा द्वारा की कई घोषणाएं: खेल प्रतिभाओं को मिलेगा अब मौका

एंकर – राजस्थान में खेल प्रतिभाओ को ज़्यादा से ज़्यादा मौका मिले, जिसे लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा कई घोषणाएं की जा रही है। इसी के तहत टोंक के खेल स्टेडियम में करोड़ो की लागत से बने सिंथेटिक ट्रेक और इंडोर स्टेडियम का आज जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने का जायज़ा लिया। ट्रैक का अवलोकन करने के बाद कलेक्टर ने इसे जिले के लिए एक उपलब्धि बताते हुए कहा कि सरकार जिले के खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए लगातार कार्य कर रही है, पंच गौरव में एथलेटिक्स का चेंज किया हुआ है और उसमें सिंथेटिक ट्रैक इंडोर स्टेडियम महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा स्टेडियम में इंडोर हॉल और सिंथेटिक ट्रैक से जो बच्चें खेलों में अपनी प्रतिभा को तराशना या करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए बहुत अच्छा है
साथ ही कलेक्टर अग्रवाल ने धन्नातलाई अवलोकन कर वहां बन रहे ट्रीटमेंट प्लान की प्रगति को लेकर अधिकारियों से जानकारी लेकर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को लेकर निर्देशित किया करने के साथ ही बरसात के समय आसपास के इलाकों में होने वाली जल भराव की स्थिति के सम्बंध में भी निर्देश दिए।
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
ALWAR// भगवान शिव की प्रतिमा कंधे पर लेकर हरिद्वार से अलवर पहुंचे हरिराम भगत
BIKANER // बीकानेर में नापासर पुलिस की ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई!