TONK // राज्य स्तरीय सहकार एवं रोजगार उत्सव का लाइव प्रसारण

TONK में 17 जुलाई को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में गुरुवार को जयपुर जिले के दादिया ग्राम में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन हुआ। जिले में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कृषि ऑडिटोरियम टोंक में किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, सहायक निदेशक लोक सेवाएँ रूबी अंसार, सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार रविंद्र यादव, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वीरेंद्र सिंह सोलंकी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बैरवा एवं एनआईसी के डीआईओ सुशील कुमार अग्रवाल समेत डीओआईटी के अधिकारी एवं समाज सेवी ओमप्रकाश गुप्ता, निलिमा सिंह आमेरा समेत अन्य मौजूद रहे।
TONK इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को एक आत्मनिर्भर और समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए ग्रामीण भारत में हाशिये पर पड़े समुदायों को सशक्त बनाने में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया है। उन्होंने देश के किसानों, पशुपालकों, मछली पालकों, सहकारी समितियों एवं स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है। कार्यक्रम में जिले में विभिन्न सरकारी विभागों में नवनियुक्त 135 कार्मिकों को स्वागत किट का वितरण किया गया। वहीं सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा ब्याज मुक्त ऋण राशि के 5 लाभार्थियों को 50 हजार रुपये का चेक का वितरण किया गया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
टोंक से शर्मा की रिपोर्ट।
JODHPUR // सांड़ों की लड़ाई में महिला की गई जान, चार पुलिसकर्मी घायल