TONK // राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जवाली की छात्राओं ने किया गांव का नाम रोशन, कालीबाई योजना में स्कूटी भी मिली

टोंक में जिले के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जवाली की छात्राओ का जवाली पंचायत पर दबदबा कायम रहा। स्कूल के अध्यापक राजेश महावर ने बताया जब से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालिका पंचायत में खुला है तब से यहां पढ़ने वाली छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन कर का अपना अपने गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया पूर्व में विष्णु यादव, पूजा यादव दोनों सगी बहनें हवाई यात्रा कर चुकी है।
इनके अलावा कहीं छात्राओं को लैपटॉप टैबलेट साइकिल वितरण का लाभ भी मिला है। हाल ही में कक्षा 8 की पूर्व छात्रा प्रियंका यादव को कालीबाई भील योजना के अंतर्गत स्कूटी प्राप्त हुई है । इस अवसर पर बालिका विद्यालय का समस्त स्टाफ ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
BOLLYWOOD // विदेशों में छाई सरदार जी 3, भारत में नहीं हुई रिलीज