TONK // अमित शाह के दौरे को लेकर टोंक में भाजपा की तैयारी बैठक

TONK

TONK // अमित शाह के आगमन से पहले भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह की अध्यक्षता में तैयारी बैठक, टोंक से 75 बसों में जाएंगे कार्यकर्ता

TONK
TONK

टोंक में भारतीय जनता पार्टी जनसेवा संवाद केंद्र पर 17 जुलाई को दादिया में देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के आगमन की तैयारी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने बताया देश के गृह व सहकारिता मंत्री जयपुर के दादिया गांव में सहकार एवं रोजगार उत्सव में शिरकत करेंगे।

TONK
TONK

कार्यक्रम में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग आएंगे। उन्होंने बताया टोंक जिले से भी 75 बसों से लगभग 4500 लोग कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इसके लिए पार्टी ने सभी विधानसभा प्रभारी एव मंडल स्तर पर एक संयोजक दो सहसंयोक नियुक्त किए हे। एव प्रत्येक बस पर भी प्रभारी नियुक्त किए है। टोंक, देवली, उनियारा, निवाई, पीपलू विधानसभा के कार्यकर्ता की भोजन व्यवस्था बजरी पोस्ट गुन्सी निवाई एवं टोडा मालपुरा के कार्यकर्ताओं की भोजन व्यवस्था चौसला में की गई है।

TONK
TONK

प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के जरिए विकास के वादों और केंद्र सरकार के अभियानों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। बैठक के पश्चात एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।बैठक में जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी, राजेश शर्मा, प्रधान काबरा, बबलू टैंकर, जिला मंत्री नीलिमा आमेरा, बीना छामुनिया, शकुंतला वर्मा, हरिराम यादव, रामकिशन गुर्जर प्रवक्ता शिवसिंह मीणा, विजय मालवानी, आई टी सेल प्रभारी लोकेश गुप्ता, कार्यालय मंत्री शंभू शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी गणेश सैनी, सह सोशल मीडिया प्रभारी बलवंत मराठा, सहित अन्य उपस्थित रहे।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

JAIPUR // अमित शाह के दौरे से पहले मदन राठौड़ ने लिया तैयारियों का जायजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *