TONK // एसआईआर कार्यक्रम को लेकर नवीन महाजन की संभागीय बैठक

TONK

TONK // मतदाता सूची के शोधन को लेकर बीकानेर व अजमेर संभाग से समीक्षा बैठक, सीईओ बोले– कोई पात्र छूटे नहीं, कोई अपात्र जुड़े नहीं

TONK
TONK

टोंक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (Special Intensive Revision) की तैयारियों को लेकर अजमेर एवं बीकानेर संभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रस्तावित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम और अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों की तैयारियों को लेकर मंगलवार को शासन सचिवालय में यह बैठक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन की अध्यक्षता में हुई।

TONK
TONK

इस बैठक में अजमेर एवं बीकानेर संभाग के संभागीय आयुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अधीनस्थ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री महाजन ने कहा कि एसआईआर कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूचियों का शोधन और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक अपने मताधिकार का सही उपयोग कर सके। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक हेल्प डेस्क स्थापित की जाएं और वहां तैनात कार्मिक एसआईआर के दिशा-निर्देशों से पूर्णतः परिचित हों।

TONK
TONK

उन्होंने बीएलओ, सूचना सहायक, पर्यवेक्षक जैसे मानव संसाधनों की समय पर नियुक्ति और प्रशिक्षण पर भी ज़ोर दिया। साथ ही, स्वयंसेवकों का चयन कर उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए। पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाएं, इसके लिए विशेष निरीक्षण दलों द्वारा रैंडम चेकिंग सुनिश्चित करने की बात कही गई।

श्री महाजन ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों से समन्वय कर बूथ लेवल एजेंट्स की नियुक्ति शीघ्र करवाई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पोलिंग स्टेशनों का रेशनलाइजेशन मतदाताओं की संख्या, दूरी, पहुंच, सुविधा और आधारभूत ढांचे को ध्यान में रखते हुए किया जाए। आम मतदाताओं तक एसआईआर कार्यक्रम की जानकारी प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए आईईसी गतिविधियों का भरपूर उपयोग करने के भी निर्देश दिए गए।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

TONK // बीसलपुर बांध में बढ़ी पानी की आवक, जल स्तर 314.12 आरएल मीटर

TONK // टोंक में आचार्य वर्धमान सागर जी की धर्मसभा, संयम से मोक्ष का मार्ग प्रशस्त

TONK // टोंक में BJP जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह की वीएचपी प्रमुख से मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *