TONK // जमानत मिलने के बाद नरेश मीणा हुए रिहा, समर्थकों में दिखा जोश, सोशल मीडिया पर लिखा “सत्यमेव जयते”

आखिर आठ महीने बाद जेल से बाहर निकले नरेश मीणा। नरेश मीणा जेल से बाहर निकलने के बाद कार में सवार होकर निकल गए।

इस दौरान उनके समर्थक उनका स्वागत करने के लिए काफी उत्साहित नजर आए। इसके बाद नरेश समरावता गांव रवाना हो गए। इस प्रकरण में नरेश मीणा की गत शुक्रवार को हाईकोर्ट ने जमानत याचिका स्वीकार कर ली थी। सोमवार सुबह टोंक न्यायालय में नरेश के समर्थकों ने उनकी जमानत भरी।
इसके बाद दोपहर 3 बजे नरेश टोंक जेल से रिहा हुए। नरेश ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘सत्यमेव जयते‘ आज हाईकोर्ट ने मुझे 240 दिन जेल में रहने के बाद जमानत दे दी है। उन्होंने आगे लिखा कि इस दौरान जितने भी शुभचिंतकों ने मेरा समरावता गांव वासियों और जेल में बंद रहे अन्य साथियों का न्याय की लड़ाई में साथ दिया। उन सभी का तहे दिल से धन्यवाद।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
JODHPUR // स्मार्ट मीटर के विरोध में युवा कांग्रेस ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव