TONK // श्रावक बने श्रद्धावान, क्रियावान और विवेकवान – धर्मसभा में संदेश

TONK

TONK // आदिनाथ भगवान का अभिषेक, शांतिधारा और भजन आराधना के साथ धर्मसभा में उमड़ा श्रद्धा का भाव

TONK
TONK

धर्म सभा के पूर्व आदिनाथ भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा हुई तत्पश्चात पूर्वाचार्यों के चित्र अनावरण दीप प्रवज्जलन। आचार्य श्री के चरण प्रक्षालन ओर विशेष अष्ट मंगल द्रव्य से पूजन करने का सौभाग्य गुरु भक्त राजेश पंचोलिया इंदौर ओर चंदनबाला बालिका मंडल एवं पदाधिकारियों को प्राप्त हुआ।

TONK
TONK

इस मौके पर सुनील सर्राफ एवं विनोद सर्राफ के मीठे-मीठे मधुर भजनों पर भक्तिमय आराधना की मंगलाचरण रचना टोरडी अंजना मंडावर के द्वारा की गई प्रवचन के पूर्व कलकत्ता के चिरंजी लाल बगड़ा संपादक दिशाबोध का विशेष सम्मान किया गया।

TONK
TONK

प्रतिदिन निवाई, जयपुर, भीलवाड़ा, कोटा, इंदौर, कलकत्ता आदि से गुरु भक्त पधारकर धर्म लाभ ले रहे हैं। इस मौके पर चातुर्मास समिति के अध्यक्ष भागचंद फूलेता, धर्मचंद दाखिया, मंत्री राजेश सर्राफ, धर्मेंद्र पासरोटिया, कमल आंडरा, कमल सर्राफ, मिट्ठू लाल दाखिया, नीटू छामुनिया, ओम ककोड़, सुनील सर्राफ, नरेंद्र दाखिया, मनीष शिवाड़िया, महावीर पासरोटियां, महावीर दाखिया, ज्ञानचंद दाखिया, पंकज फूलेता, लोकेश कल्ली, आदि समाज के लोग रहे।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

BHARATPUR // भरतपुर का बारैठा बांध लबालब, जलस्तर 28 फीट पहुंचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *