TONK // महावीर स्वामी के दिव्य उपदेश की तिथि पर वर्धमान सागर महाराज ससंघ के सान्निध्य में मनाई गई वीर शासन जयंती

टोंक में 20वीं सदी के प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य शांति सागर महाराज की अक्षुण्ण परंपरा के पंचम पट्टाधीश वात्सल्य वारिधि आचार्य वर्धमान सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में वीर शासन जयंती मनाई गई। महावीर स्वामी का अभिषेक शांतिधारा व भक्ति भाव से पूजन किया गया।

वर्तमान शासन नायक चौबीसवें तीर्थंकर महावीर स्वामी का जब प्रथम उपदेश हुआ। तब से उनका ही शासन प्रारंभ हो गया था। इसके पहले तक तेबीसवे तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान का ही शासन काल था। श्रावण कृष्ण प्रतिपदा की वह तिथि थी जब महावीर स्वामी का प्रथम उपदेश हुआ। यही तिथि युग प्रवर्तन तिथि भी कहलाती है।

टोंक जैन धर्म के 24वेअंतिम तीर्थंकर महावीर स्वामी को केवल ज्ञान होने के बाद योग्य शिष्य गणधर के अभाव में 66 दिनों तक दिव्य धर्म उपदेश नहीं हुआ। जैन शास्त्रों में विज्ञान निहित हैं सभी को तन मन धन से जिनवाणी का संरक्षण करने में योगदान देना चाहिए। इसके पूर्व आचार्य संघ सानिध्य में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। धर्मसभा में दीप प्रवज्जलन के बाद विगत 18 वर्षों से संघ में आहार चौका लगाने में अग्रणी तारा सेठी ने मंगलाचरण किया। उसके बाद महावीर स्वामी की संगीत के साथ पूजन की गई तथा प्रभातफेरी निकाली गई।
इस अवसर पर भिंडर, किशनगढ़ पारसोला, इंदौर, सनावद, जयपुर, बंगलौर, निवाई, ओर निकट के अनेक नगरों से गुरुभक्त उपस्थित हुए प्रातः आचार्य के दर्शन भक्ति की समस्त संघ ने आचार्य भक्ति पूर्वक वंदना की। इस मौके पर चतुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष भागचंद फूलेता, धर्मचंद दाखिया, मंत्री राजेश सर्राफ, धर्मेंद्र पासरोटियां, कमल सर्राफ, सुरेश(पप्पू) ज्ञानचंद दाखिया, श्याम लाल फूलेता, वीरेंद्र संघी, सोनू पासरोटियां, सुनील सर्राफ, नीटू छामुनिया, पुनीत जागीरदार, अंशुल बोरदा, ओम ककोड़, डॉ चेतन, अमित छामुनिया, चेतन आंडरा, मुकेश बरवास, दीनू छामुनिया, शंभू श्यामपुरा, नेमीचंद बनेठा आदि मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
JODHPUR // जोधपुर में 16वें रोजगार मेले में 200 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र