Tonk// 14 घण्टे बाद मध्यरात्रि टँकी से नीचे उतरे ग्रामीण , प्रशासन ने दिया आश्वासन

tonk

Tonk// 14 घण्टे बाद मध्यरात्रि टँकी से नीचे उतरे ग्रामीण , प्रशासन ने  दिया आश्वासन

tonk
tonk

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट* की विधानसभा क्षेत्र के मंडावर पंचायत में ग्रामीणों का टंकी पर प्रदर्शन बीती मध्य रात्रि 12 बजे बाद खत्म हुआ, ग्रामीण कल सुबह 10:00 बजे से ही टंकी पर चढ़कर ढाणी देवगंज में सड़क निर्माण के दौरान हुए भ्रष्टाचार और रास्ते को राजस्व रिकॉर्ड दर्ज करवाने व साथ ही दोषी अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए जांच की मांग कर रहे थे..।प्रशासन ने मामले की निष्पक्ष जांच सहित अन्य मांगो के प्रस्ताव जल्द से जल्द भिजवाए जाने का आश्वासन दिया है।

दरअसल ग्राम पंचायत मंडावर के ढ़ाणी देवंगज के ग्राववालों की भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर कार्यवाही नही होने पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे 6 ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़ गए थे… टंकी पर चढ़े रामस्वरुप जाट, बद्रीलाल बेनिवाल, राजाराम बेनिवाल, हनुमान, चंदालाल धोल्या, बलवाल आदि ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से जिला मुख्यालय पर कई अधिकारियों के दफ्तरों में चक्कर लगा चुके है। पालयट सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवाया, लेकिन कार्यवाही की जगह उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे थे। 13 जनवरी को जिला मुख्यालय जाकर अंतिम ज्ञापन दिया था। जिसमें चेतावनी दी थी कि कार्यवाही नही करने पर ग्रामीण आत्मदाह करेंगे। लेकिन प्रशासन ने उनकी बात का अनसुना कर दिया। यही कारण है टंकी पर चढ़कर अपनी बात को प्रशासन के सामने रखने को मजबूर होना पड़ा।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण ढाणी देवगंज गांव व रास्ते को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने, सड़क के डामरीकरण और सड़क निर्माण में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त से कार्यवाही की मांग कर रहे थे l ग्रामीणों के टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलने पर बरौनी थाना अधिकारी मय जाब्ते व टोंक से एसडीएम हुक्कीचंद रोहलानिया, तहसीलदार मानवेंद्र सिंह और बीडिओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाईश होने तक मध्य रात्रि में वही रहे.. ग्रामीणों के टंकी पर से नीचे उतरने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

 

ग्रामीणों का कहना है कि 2022-23 में ग्रेवल सडक निर्माण व निर्माण स्वीकृति हुई। उस रास्ते पर स्वीकृत राशि में से 47 मस्टररोल फर्जी भरकर जिम्मेदारों ने मिलीभगत कर बिना किसी श्रमिक को वहां काम करवाए उक्त भुगतान मनरेगा के तहत उठा लिया। 18 अगस्त 2023 को मामले दी गई। 21 सितम्बर 2023 को जांच कमेटी गठित कर 27 अक्टूबर 2023 को जांच रिपोर्ट पेश कर दी थी। इसके बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों ने 13 जनवरी को भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकारी राशि का गबन करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नही होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी।
ग्रामीणो ने बताया कि समस्या को लेकर एक साल से तो ग्रामीण मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, कलेक्टर, स्थानीय विधायक सचिन पायलट आदि को ज्ञापन दिए जा चुके है। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किए जा चुके है। हर बार आश्वासन मिला, लेकिन अभी तक पक्का रोड बना नहीं। एक सप्ताह पहले ग्रामीण कलेक्ट्रेट जाकर इस संबंध में ज्ञापन दे चुके है। कार्यवाही नही होने पर ग्रामीण ग्राम पंचायत मंडावर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए उक्त मांगों को लेकर सुबह 10 बजे पानी की टंकी पर चढ़ गएl शाम को किसान महापंचायत के युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर जाट भी गांव पहुंचे और प्रशासन से वार्ता की लेकिन शाम तक बात नहीं मानने पर वह भी ग्रामीणों के साथ टंकी के नीचे ही धरना देकर बैठ गएl हालांकि मध्यरात्रि 12 बजे प्रशासन द्वारा लिखित में आश्वासन देने के बाद धरना खत्म हुआ और ग्रामीण भी टँकी से नीचे उतर आये l

टोक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *