TONK // मंगल कलश स्थापना में कई जिलों से टोंक पधारे श्रद्धालु

TONK

TONK // समाज में सुख ,शांति धर्म में वृद्धि के लिए ध्वजारोहण किया जाता है – आचार्य।

TONK
TONK

टोंक में 20वीं सदी के प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांति सागर जी महाराज की अक्षुण्ण परंपरा के पट्टम पट्टाधीश वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में ध्वजारोहण पुण्यार्जक परिवार श्रेष्ठी श्रीमान टीकमचंद जी, श्याम लाल जी, धर्मचंद जी, भागचंद जी, उत्तमचंद जी फूलेता वाले परिवार के द्वारा संपन्न हुआ । आचार्य श्री ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा समाज में सुख ,शांति धर्म में वृद्धि के लिए ध्वजारोहण किया जाता है, भावना भव जन्म मरण के आवागमन को नष्ट करती है। सरल ,सहज और उदार भावना के साथ किया गया धार्मिक कार्य सफल होता है।

TONK
TONK

चातुर्मास समिती मीडिया प्रभारी रमेश काला प्रवक्ता पवन कंटान, विकास जागीरदार अनुसार धर्म उपदेश के पूर्व आदिनाथ भगवान और आचार्य शांति सागर सहित सभी आचार्यों के चित्रों के सम्मुख दीप प्रवज्जलन स्व बाबूलाल जी सेठिया परिवार नैनवा द्वारा किया गया । इसके बाद पूर्वाचार्यों को अर्घ्य समर्पण किया गया । और आचार्य श्री का पूजन किया गया ।

 

इस ऐतिहासिक अवसर पर हजारों श्रद्धालु जयपुर, किशनगढ़, कोटा, निवाई, लावा, डिग्गी, टोडा, देवली, पिपलु उनियारा, इचलकरंजी, पारसोला, धरियावद, सनावद, जोबनेर, इंदौर, सूरत, नैनवा, सांगानेर, अजमेर, कर्नाटक, कोलकाता, अहमदाबाद, सूरत, गोहाटी, सलूंबर, सहित अनेक स्थानों से लोग उपस्थित हुए।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

JODHPUR// केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय श्रमिक संगठनों की हड़ताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *