TONK // जिला प्रमुख, जिला परिषद, टोंक की अध्यक्षता में प्रशासन एवं स्थापना स्थाई समिति की बैठक जिला प्रमुख के कक्ष में आयोजित

TONK – टोंक में सरोज बसंल जिला प्रमुख, जिला परिषद, टोंक की अध्यक्षता में प्रशासन एवं स्थापना स्थाई समिति की बैठक जिला प्रमुख के कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें पंचायत राज विभाग को हस्तानांतरित पांच विभाग यथा शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्या एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी।
जिले में डीएपी खाद मांग के अनुसार उपलब्ध नहीं होने पर राज्य सरकार को पत्र लिखकर पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद मंगवाये जाने हेतु संयुक्त निदेशक कृषि विभाग, टोंक को निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत छान बास सूर्या, सोडा में चिकित्सक समय पर नहीं आने एवं मुख्यालय पर नहीं रहने पर जिला प्रमुख द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, टोंक को उक्त चिकित्सकों मुख्यालय पर रहने एवं नियमित उपस्थित सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
TONK – जिन ग्रामों में पानी भरा हुआ है उनमें मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु एमएलओं छिडकाव करने के निर्देश जारी किये गये।। बैठक के अन्त में ऐसे सभी अधिकारियों को सूचना होने के उपरान्त भी मिटींग में उपस्थित नही हुये उन्हे नोटिस जारी करने हेतु जिला प्रमुख सरोज बसंल द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, टोंक को निर्देशित किया गया। बैठक में सरोज बसंल, जिला प्रमुख जिला परिषद, टोंक, छोगालाल गुर्जर, हसंराज मीना, रामजीलाल बैरवा, लवेश मीना, घीसी देवी गुर्जर, किशनलाल बैरवा ललित कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, टोंक, लीला जैन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, टोंक हीरालाल जाट अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, टोंक वीरेन्द्र सौलंकी संयुक्त निदेशक कृषि, टोंक, दिनेश बैरवा उप निदेशक आत्मा कृषि टोंक, नवल खान सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग टोंक एवं नरेन्द्र कुमार जैन सहायक विकास अधिकारी एवं प्रभारी स्थायी समितिया जिला परिषद टोंक मौजूद रहे
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
BIKANER// सरकार की संवेदनशील पहल, मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना, दिव्यांगजनों को दे रही संबल