TONK // चाणक्य टीम के साथ ईमानदारी से कार्य करने का भरोसा दिया।इस अवसर पर टोंक ब्यूरो अशोक शर्मा ने स़ोनी को चाणक्य चैनल से जुड़ने पर बधाऐ दी

TONK – चाणक्य न्यूज़ इंडिया जयपुर कार्यालय में मंगलवार को रवि कारवां व अश्वनी ने चाणक्य टोंक ब्यूरो अशोक शर्मा की सहमति से उमेश सोनी को उनियारा संवाददाता के रुप में नियुक्ति दी इस अवसर पर चाणक्य न्यूज़ चैनल के स्टाफ मोजूद रहे।
TONK – अशोक शर्मा टोंक ब्यूरो चीफ ने सोनी को चैनल का लोगों व आई डी कार्ड सोपते हुए चाणक्य टीम के साथ ईमानदारी से कार्य करने का भरोसा दिया।इस अवसर पर टोंक ब्यूरो अशोक शर्मा ने स़ोनी को चाणक्य चैनल से जुड़ने पर बधाऐ दी ।साथ ही सोनी को देवी शंकर,कमल मीणा,भाग चंद शर्मा सहित तहसील व जिले के पत्रकारो ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
BIKANER// विधायक व्यास ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन