TONK // राजस्थान सैयद असगर अली ने पत्रकार बंधुओं को किया सम्मानित

TONK

TONK // जयपुर पधारने पर असगर अली नि वर्क संस्था की और से किया सम्मानित तथा अपर्णा पहनाकर स्वागत किया।असगर अली वर्क प्रवक्ता राजस्थान

TONK – जयपुर वर्क प्रवक्ता राजस्थान सैयद असगर अली ने पत्रकार बंधुओं को किया सम्मानित चाणक्य न्यूज़ indai राजस्थान के संपादक अशोक शर्मा तथा उमेश सोनी के जयपुर पधारने पर असगर अली नि वर्क संस्था की और से किया सम्मानित तथा अपर्णा पहनाकर स्वागत किया।असगर अली वर्क प्रवक्ता राजस्थान हैं और वर्क संस्था भारत में सतयुग के आगमन हेतु कार्य कर रही है।असगर अली गायों के प्रति सजग हैं और उनका कहना है कि इस्लाम भी गाय का महत्व है,और पैगम्बर हज़रत मुहम्मद साहब ने फरमाया कि में ये नहीं कहता कि पशुओं के साथ उत्तम व्यवहार ना करो,बल्कि इनके साथ भी उत्तम तथा करुणा का व्यवहार किया करो,

TONK
TONK

और गाय के लिए मुहम्मद साहब का दिव्य वचन है कि,”गाय के दूध में शिफा है,गाय की घी में इलाज है और गाय के मांस में बीमारी है”।असगर अली ने बताया कि आज ये रिसर्च सामने आई ही की गाय के मांस में एक कीड़ा ‘टीनिया सजीनाटा` नामक पाया जाता है जो सिर्फ गाय के मांस ही होता है,ना बकरे के ना मुर्गे के,और ये कीड़ा मांस के जरिए मानव में प्रवेश कर जाता है,जिससे इंसान बीमार हो जाता है,हालांकि इसका इलाज संभव है।

मुहम्मद साहब का अन्य कथन है कि कोई बीमारी ऐसी नहीं जिसका इलाज पहले ना बना हो।असगर अली ने बताया कि और भी महत्वपूर्ण बातें में गाय के बारे में समय आने पर रखूंगा

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

BIKANER// विधायक व्यास ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *