TONK // भीषण सड़क हादसा अज्ञात वाहन ने चाचा और भतीजे को कुचला

टोंक जिले के ग्राम मेहंदवास थाना क्षेत्र के महुआ गाँव के पास हुआ भीषण सड़क हादसा अज्ञात वाहन ने चाचा और भतीजे को कुचला हादसे में चाचा और भतीजे की हुई दर्दनाक मौत सूचना पर महेन्दवास थाना पुलिस पहुंची मोके पर साथ ही पुलिस ने दोनों के शवों को रखवाया गया सआदत अस्पताल की मोर्चरी में जानकारी के अनुसार मृतक सौदान भील पुत्र मेवा राम भील निवासी महुआ छान उम्र 35 साल व दीपक भील पुत्र चौथ मल भील निवासी महुआ छान 21साल।
जो रिश्ते में चाचा भतीजे है.। मृतक दीपक की शादी 2 महीने पहले हुई थी
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
BIKANER// विधायक व्यास ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन