TONK // टोंक शहर में जलभराव की समस्या पर सांसद हरीश चंद्र मीणा गंभीर, कलेक्टर को लिखा पत्र

TONK

TONK // टोंक के काली पलटन, धन्नातलाई व कचहरी क्षेत्र की जलनिकासी व्यवस्था पर सांसद हरीश मीणा सख्त, जिला प्रशासन को लिखा चेतावनी पत्र

TONK
TONK

टोंक में सवाई माधोपुर सांसद हरीश चंद्र मीणा ने टोंक शहर के प्रमुख इलाकों काली पलटन, धन्नातलाई एवं कचहरी क्षेत्र में बरसात के दौरान जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है। उन्होंने इन क्षेत्रों में बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था को तत्काल सुचारू रूप से सुधारने की मांग की है। निवासियों की शिकायतें बनी आधार। स्थानीय निवासियों ने उन्हें अवगत कराया बरसात के मौसम में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। थोड़ी सी बारिश से ही इन क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन जाती है। जिससे यातायात, स्वास्थ्य और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होता है। निवासियों के अनुसार, समस्या का मुख्य कारण वर्षों पुरानी नाली व्यवस्था है।

TONK
TONK

सांसद ने प्रशासन से इस समस्या को गंभीरता से लेने और त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है। उन्होंने आग्रह किया है। यह पत्र न केवल स्थानीय प्रशासन के लिए चेतावनी है। एक अवसर है। वे समय रहते इस जमीनी समस्या का समाधान करें। सांसद हरीश चंद्र मीणा ने जलभराव की समस्या पर जताई चिंता, कलेक्टर को लिखा पत्र। और लगाए कुछ मुख्या बिंदु।

टोंक शहर के काली पलटन, धन्नातलाई और कचहरी क्षेत्र में जलनिकासी की बदहाल स्थिति। बरसात में जलभराव से परेशान जनता की आवाज पहुँची संसद तक। चतरा खटीक क्षेत्र की पुरानी नालियों को लेकर उठा सवाल, समाधान की मांग तेज। थोड़ी बारिश, बड़ा संकट टोंक के प्रमुख इलाके जलमग्न होने की कगार पर। निकासी मोरे की संकरी बनावट बनी टोंक जलभराव की बड़ी वजह। जिला प्रशासन को सांसद का अल्टीमेटम तुरंत करें जलनिकासी व्यवस्था दुरुस्त। जनजीवन अस्त-व्यस्त, सांसद ने उठाया ठोस कदम। क्या जागेगा प्रशासन? सांसद ने मांगा जलनिकासी व्यवस्था पर एक्शन रिपोर्ट।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

TONK // भीमलत जलप्रपात पर पत्रकारों का भ्रमण, जिलाध्यक्ष बृजेश परिडवाल का जन्मदिन मनाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *