TONK // टोंक में जार इकाई के पत्रकारों ने भीमलत जलप्रपात पर किया वर्षा भ्रमण, जिलाध्यक्ष का जन्मदिन मनाकर जताई एकजुटता

टोंक में जार इकाई द्वारा आयोजित एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत। शनिवार को जिले के पत्रकारों का दल प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भीमलत जलप्रपात पहुँचा।यहाँ उन्होंने वर्षा ऋतु में प्रकृति के अनुपम सौंदर्य का भरपूर आनंद उठाया। जार जिलाध्यक्ष बृजेश परिडवाल के जन्मदिन ने इस दिन को और विशेष बना दिया।

जिसे पत्रकार साथियों ने उत्साहपूर्वक और स्नेहपूर्वक मनाया। केक काटने के साथ जन्मदिन की बधाइयों और शुभकामनाओं का दौर चला। जिससे आपसी मेलजोल और संगठनात्मक एकता की भावना और मजबूत हुई। इस अवसर पर पत्रकारिता के सामाजिक और संगठनात्मक पहलुओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। भ्रमण दल में राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
साथ ही जार प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम जोशी, अनिल विजय, नासिर खान, अशोक शर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, राजाराम गौतम, कमल मीणा, कमलेश सैनी, सुभाष सौदा, गौरव विजय, अशोक बैरवा,कृष्ण गोपाल शर्मा, अनिल शर्मा, चेतन वैष्णव, अरशद शाहीन सहित अनेक सक्रिय पत्रकारों ने सहभागिता की। प्रदीप चौधरी ने मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा सच कहने की हिम्मत, कलम की धार, यही है पत्रकार, यही है उसका संसार।” पत्रकारों की कलम में वह ताकत होती है जो अन्याय के खिलाफ आवाज उठा सकती है और समाज को जागरूक बना सकती है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
BANSWARA // बांसवाड़ा में काका ससुर ने दामाद के साथ की मारपीट, गंभीर हालत में उदयपुर रेफर