TONK // स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर टोंक में भारत विकास परिषद ने दी श्रद्धांजलि, विवेकानंद सर्किल पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम

टोंक में स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर आज भारत विकास परिषद टोंक के स्थायी प्रकल्प विवेकानंद सर्किल पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर भाविप के अध्यक्ष रमेश काला। सचिव राधेश्याम शर्मा, कोषाध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा, प्रकल्प प्रमुख गोविन्द शरण गुप्ता, कोठीनातमाम शंकर शम्भू गौगवाल ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

रमेश काला ने अपने भाषण में स्वामी विवेकानद के बारे में बताते हुए बोले “मरते दम तक कार्य करते रहो – मैं तुम्हारे साथ हूं, और जब मैं चला जाऊंगा। तो मेरी आत्मा तुम्हारे साथ काम करेगी। धन, नाम, यश, और सुखभोग तो केवल दो दिन के हैं।
संसारी कीट की भांति मरने की अपेक्षा।कर्तव्य क्षेत्र में सत्य का प्रचार करते हुए मर जाना कहीं अधिक श्रेष्ठ है – लाख गुना अधिक श्रेष्ठ है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
CHITTORGARH // ग्राम पंचायतों में विशेष बैंक शिविर शुरू होंगे सोमवार से