TONK // टोंक के देवली में बजरी ट्रैक्टर से युवक की मौत, शव रखकर प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

टोंक जिले के देवली में 27 साल के युवक को बजरी से भरे ट्रैक्टर ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर समझाइश करने के लिए पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा तो महिलाओं ने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर दी। राजमहल निवासी पप्पू, पुत्र कजोड़ गुर्जर, को वनपाल नाका के पास एक बजरी से भरे ट्रैक्टर ने कुचल दिया।
पप्पू के परिजनों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और सरकारी नौकरी व आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। जिसको लेकर स्थानीय विधायक राजेंद्र गुर्जर और प्रशासन के अधिकारी परिजनों को पोस्टमॉर्टम कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बताया यह मामला बजरी से जुड़े दो लोगों के बीच विवाद का मामला है। घटना के बाद से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में लगे हैं। ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है। उन्हें हर संभव मदद की जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परिजन आर्थिक सहायता सहित मांग कर रहे हैं।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
TONK // बीसलपुर बांध में बढ़ा जलस्तर, टोंक में रुक-रुक कर बारिश