TONK // विद्युत विभाग की लापरवाही से 6 भैंसों की मौत, नाराज ग्रामीणों ने अलवर-जयपुर हाईवे किया जाम

खबर अलवर से हैं जहां अलवर के अकबरपुर थाना क्षेत्र के माधोगढ़ पुरानी पुलिया के पास 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से किसान छोटेलाल गुर्जर की छह भैंसों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने अलवर-जयपुर हाईवे पर नल्देश्वर के समीप जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने मृत भैंसों के उचित मुआवजे और दोषी विद्युतकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।

सूचना मिलते ही मालाखेड़ा तहसीलदार मेघा मीणा और अकबरपुर थानाधिकारी प्रेमलता पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों को समझाइश कर जाम खुलवाया। सरपंच प्रतिनिधि पेमाराम सैनी व पदमचंद ने बताया कि गांव में 11 केवी लाइन की समस्या पूर्व में रात्रि चौपाल में उठाई गई थी, लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया। इसी लापरवाही के चलते हादसा हुआ।

पीड़ित किसान हरीसिंह ने बताया कि हादसे के समय उनके पिता भैंसें चरा रहे थे। खंभे से चिंगारी उछली और बिजली की चपेट में आकर भैंसों की जान चली गई। उनके पिता ग्रामीणों की मदद से बाल-बाल बचे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
KHAIRTHAL-TIJARA // ईशरोदा शिविर में मिला आपसी सहमति से समाधान