TONK // पत्रकारिता चुनौतियों से भरा क्षेत्र, सच्चे पत्रकार वही जो विषम हालात में डटे रहें – गोपाल शर्मा व रामसहाय वर्मा

जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) इकाई टोंक का नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण और स्नेह मिलन समारोह सोमवार को अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर सिविल लाईन विधायक गोपाल शर्मा, अध्यक्षता निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा सहित विशिष्ठ अतिथि के तोर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष जार संजय सैनी, मुख्य वक्ता एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश शर्मा, प्रदेश महासचिव सुरेश पारीक, भंवर सिंह कुशवाहा, अशोक श्रीमाली और जसवंत रहे।

कार्यक्रम में गोपाल शर्मा विधायक मुख्य अतिथि ने कहा कि पत्रकारिता आज के समय किसी चुनौती से कम नही है, हमारे पत्रकार विषम परिस्थियों में भी भारत देश के उत्थान और विकास के लिए न केवल जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत करवाते है, बल्कि उन्हे उनका अधिकार भी दिलाने का काम करते है। वही कार्यक्रम में निवाई विधायक रामसहाय वर्मा ने कहा की अब पत्रकारिता का क्षेत्र चुनोतियों से भरा हुआ है, लेकिन चुनौती के बीच काम करने वाले ही असली मायने में पत्रकार है।

इस मौके पर रामपाल राकेट, रामबाबू विजयवर्गीय, मोईन आफरिदी, महासचिव रविन्द्र जोहरी, राकेश जैन, अशोक शर्मा, निर्भय राम मीना, मनोज टांक, प्रियदर्शन वैष्णव, नासिर खान, फिरोज उस्मानी, याकूब अली, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, कमल मीना, विनोद सांखला, प्रिया गोतम, राजाराम गौतम, लोकेश लक्षकार, कमलेश सैनी, सुभाष सौदा, अनिल विजय, राहुल राजवंशी, गौरव विजय, दीपक विजय, अरशद शाहीन, अबदुल्ला खान, संदीप गुप्ता, त्रिलोक चन्द जैन, प्रहलाद शर्मा, गणेश योगी, देवीशंकर सोनी, राकेश पालीवाल, गजेन्द्र शर्मा, उमेश सोनी, नन्दकिशोर सैनी, विजय लखानी, रामअवतार धाभाई, महावीर बैरवा, रामजीलाल विजय, रवि विजय, ओमप्रकाश शर्मा सहित भाजपा जिला महामंत्री प्रभु बाड़ोलिया, कमलेश सिंगोदिया, अकबर खान, उमर भाई, सुनिल बंसल और रमेश काला समेत काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट