TONK // ब्रह्माकुमारीज़ के राजयोग भवन में छः दिवसीय किड्स समर कार्निवल संपन्न

बच्चों ने हर परिस्थिति में सकारात्मक जीवन जीने की कला सीखी।
बच्चों को पढ़ाई, पेरेंट्स और परिवार में सामंजस्य बनाने के गुर सिखाए।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा टोंक के राजयोग भवन में बच्चों का सुसंस्कारित जीवन बनाने एवं उनमें नैतिक व मानवीय मूल्यों को विकसित करने के उद्देश्य से छः दिवसीय किड्स समर कार्निवल का आयोजन किया गया।
जिसमें बच्चों की आयु के अनुसार एंजेल व डायमंड ग्रुप बनाकर डांस, म्यूजिक, पेंटिंग, स्पोर्ट्स, जुंबा, वर्कशॉप, मेडिटेशन आदि कई प्रकार की रचनात्मक एक्टिविटी करवाई गई।
कार्निवल प्रभारी ब्रह्माकुमारी गुंजन दीदी ने बच्चों के शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक विकास के लिए एक्सरसाइज, राजयोग मेडिटेशन के साथ हेल्दी फूड का महत्व बताते हुए इसे जीवन में उतारने का दृढ़ संकल्प करवाया। उन्होंने एग्जाम के समय स्वयं को सकारात्मक रहने के अनेक टिप्स दिए।
स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अपर्णा दीदी ने बच्चों से कहा कि यह समय स्वयं को तैयार करने का समय है, इसलिए अभी के संस्कार आप सभी के जीवन की नींव है जिस पर भविष्य की इमारत टिकी होगी।
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en