TONK // ग्रामीणों को बांटे पट्टे और मृदा स्वास्थ्य कार्ड

TONK

TONK // अन्त्योदय संबल पखवाड़े के तहत बमोर में कैंप आयोजित, जिला प्रमुख ने जल समस्या और अतिक्रमण पर दिए मौके से निर्देश

TONK
TONK

टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा के अन्तर्गत पंचायत समिति टोंक की ग्राम पंचायत बमोर में आयोजित कैम्प में पहुची ओर केम्प का शुभारंभ किया गया। जिला प्रमुख सरोज बसंल द्वारा आयोजित कैम्प में सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कैम्प में आमजन से प्राप्त परिवादों को त्वरित गति से समाधान कर परिवादी को अवगत करवाया जावे।

TONK
TONK

इसके पश्चात जिला प्रमुख सरोज बसंल द्वारा उपस्थित ग्रामीणों से वार्ता की तथा उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में बातचीत की तथा ईलाहीपुरा के ग्रामीणों प्रकाश बैरवा, रामदयाल, ताराचन्द आदि ने अवगत कराया है । पेयजल योजना अन्तर्गत जलजीवन मिशन में घर-घर नल कनेक्शन किये गये थै परन्तु काफी समय हो गया हमारे पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है। इस पर जिला प्रमुख सरोज बसंल ने कैम्प में उपस्थित बीसलपुर पेयजल योजना के कनिष्ठ अभियन्ता से प्रकरण में जानकारी चाही गई तथा इसके संबंध में अधीक्षण अभियन्ता बीसलपुर पेयजल योजना को दूरभाष पर जिला प्रमुख सरोज बसंल ने प्रकरण शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

ग्राम बमोर के ग्रामीणो मूलचन्द /रतनलाल द्वारा रैगरों के मोहल्ले में बाबा रामदेव जी के मन्दिर के पास हो रहे अतिक्रमण के संबंध उपखण्ड अधिकारी, टोंक से मोबाईल पर वार्ता कर प्रकरण में अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार बमोर के ग्रामीणों ने बमोर से बिचपुडा वाया खानपुरा रोड बनाने हेतु लिखित पत्र प्रस्तुत करने पर जिला प्रमुख सरोज बसंल द्वारा अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को मोबाईल पर निर्देशित किया गया कि उक्त रोड प्रधानमंत्री सडक योजना में स्वीकृत करवाकर निर्माण करावे।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

TONK // गिर्राज महाराज की तीर्थ यात्रा पर भेजे गए वरिष्ठ कार्यकर्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *