Tonk// समरावता प्रकरण को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने ली अधिकारियों की बैठक, दूसरे दिन गांव समरावता का किया दौरा

विधानसभा उपचुनाव 2024 के दौरान देवली-उनियारा विधानसभा के ग्राम समरावता में मतदान दिवस,13 नवंबर को हुए घटनाक्रम को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री निरुपम चकमा सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर टोंक पहुंचे। इस दौरान निदेशक सूरत सिंह, रिसर्च ऑफिसर एच.आर.मीना समेत 6 सदस्य साथ रहे।
श्री चकमा एवं 6 सदस्यीय टीम ने जिला परिषद सभागार में बैठक लेकर जिला कलेक्टर डॉ.सौम्या झा, पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से 13 व 14 नवंबर को हुए घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी ली।
वही अधिकारियों की बैठक के पश्चात अलग से विधानसभा उपचुनाव के मतदान दिवस के दौरान तैनात मतदान अधिकारी, बीएलओ, स्थानीय कार्मिक पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, डॉक्टर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत अन्य कार्मिकों से भी बात की।
दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को श्री चकमा एवं 6 सदस्यीय टीम ने समरावता ग्राम का दौरा किया तथा पीड़ितों एवं ग्रामीणों से रूबरू हुए। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली एवं ग्रामीणों की बात को संवेदनशीलता से सुना। इस दौरान श्री चकमा ने कहा कि प्रकरण को लेकर प्रशासन, पुलिस एवं पीड़ित ग्रामीणों की बात को सुना गया है । आयोग द्वारा प्रकरण में उचित न्यायसम्मत निर्णय लिया जाएगा।
टोक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/