Tonk// समरावता गांव का दौरा करने पहुंचे पूर्व मंत्री खाचरियावास ,बोले – वसुंधरा को PM से मिलने में डेढ़ साल लग गया”

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास समरावता गांव का दौरा कर गांव के लोगों से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर तंज कस्ते हुए कहा- भाजपा सरकार ने दो मंत्रियों डॉक्टर किरोडी लाल मीणा और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह मैडम के जरिए गांव वालों को भरोसा दिलवाया था कि जितना भी गांव में नुकसान हुआ है उसका मुआवजा दिया जाएगा और न्यायिक जांच कराई जाएगी लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार नरेश मीणा को परेशान कर रही है, उन्हें जल्द रिहा करना चाहिए. प्रताप सिंह ने कहा कि “सरकार और पुलिस नरेश मीणा के खिलाफ कितने मुकदमे दर्ज करेगी? क्या नरेश मीणा को फांसी देंगे?”
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी, उनसे जब ERCP का क्रेडिट वसुंधरा राजे को नहीं दिए जाने के बारे में सवाल किया गया तो खाचरियावास ने कहा कि “वसुंधरा राजे की कौन चिंता कर रहा है? बीजेपी में वसुंधरा की कोई सुनवाई नहीं है. उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने में डेढ़ साल लग गया. हमें उनसे सहानुभूति है, लेकिन बीजेपी में अब कोई दम नहीं बचा. पहले वसुंधरा जी संघर्ष करती थीं, लेकिन अब बीजेपी में अंदर ही अंदर राजनीति चल रही है.”
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/reels/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356