Swai madhopur//कांग्रेस विधायक को आया गुस्सा, विधायक बैठी धरने पर ,

Swai madhopur//कांग्रेस विधायक को आया गुस्सा, विधायक बैठी धरने पर

swai madhopur
swai madhopur

 

सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाने में दर्ज विभिन्न लंबित प्रकरण में फरार आरोपियों की मांग की जा रही है. इस मामले में पीड़ित के साथ कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा धरने पर बैठ गईं. इससे थानाधिकारी राधारमण गुप्ता से उन्होंने वार्ता भी की. लेकिन विधायक इंदिरा मीणा (Indira Meena) थानाधिकारी की दलीलों से संतुष्ट नही हुई और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उनका धरना रातभर जारी रहा. कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में अलाव जलाकर विधायक धरने पर बैठी रही और अभी भी वहीं बैठी हुई हैं.

विधायक का कहना है कि जब तक पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती, तब तक वे पीड़ितों ओर अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठी रहेंगी. बामनवास विधायक ने बताया कि बौंली थाने पर विभिन्न धाराओं में कई प्रकरण दर्ज हैं. कुछ आरोपी ऐसे हैं जो अवैध खनन,पॉक्सो और धोखाधड़ी जैसे संगीन अपराधों में फरार चल रहे हैं. लेकिन बौंली थाना पुलिस उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. थानाधिकारी राधारमण गुप्ता ने विधायक को 10 दिन के भीतर ही कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था, जो पूरा नहीं हुआ.

विधायक इंदिरा मीना थानाधिकारी के सामने थानाधिकारी दलील देते रहे, लेकिन वह त्वरित कार्यवाही की मांग पर अड़ी रही. उनके साथ मौजूद सैकड़ों समर्थकों ने थाने में ही जमावड़ा कर लिया. कांग्रेस विधायक ने कहा कि जब तक लंबित प्रकरणो में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. दूसरी ओर, पुलिस प्रशासन समझाइश में जुटा हुआ है.

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *