SPORTS // ICC ने बदले क्रिकेट के 6 बड़े नियम

SPORTS

SPORTS // अब टेस्ट में स्टॉप क्लॉक, T20 में नया पावरप्ले सिस्टम; नोबॉल-कैच और शॉर्ट रन के नियम भी बदले

Indian Cricket Team
Indian Cricket Team

ICC ने क्रिकेट के 6 नियमों में किए अहम बदलाव, टेस्ट से लेकर T20 तक सब प्रभावित , इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खेल को अधिक निष्पक्ष और रोमांचक बनाने के लिए कुल 6 नए नियम लागू किए हैं। टेस्ट में ये नियम नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) के लिए लागू हो चुके हैं, जबकि वनडे और टी-20 में 2 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगे।

1. स्टॉप क्लॉक नियम टेस्ट में शामिल:
टेस्ट में अब फील्डिंग टीम को अगला ओवर शुरू करने के लिए 60 सेकंड का समय मिलेगा। दो बार चेतावनी के बाद तीसरी बार उल्लंघन पर 5 रन की पेनल्टी लगेगी।

2. जानबूझकर शॉर्ट रन पर सजा:
यदि बल्लेबाज रन चुराने के लिए जानबूझकर पूरा रन नहीं दौड़ता, तो न सिर्फ 5 रन की पेनल्टी लगेगी बल्कि फील्डिंग टीम को यह चुनने का अधिकार होगा कि अगली गेंद पर स्ट्राइक पर कौन बल्लेबाज रहेगा।

3. गलती से लार लगाने पर गेंद नहीं बदलेगी:
अगर खिलाड़ी गलती से बॉल पर लार लगा देता है, तो गेंद बदलना जरूरी नहीं होगा। निर्णय अंपायर के विवेक पर निर्भर करेगा। अगर उसे लगता है कि गेंद की स्थिति में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है तो इसे नहीं बदला जाएगा।

applying saliva on the ball
applying saliva on the ball

4. कैच रिव्यू में अब LBW की भी जांच:
अगर कैच के लिए DRS लिया गया और कैच गलत पाया गया, तो अब गेंद अगर पैड से टकराई है तो थर्ड अंपायर LBW की भी जांच करेगा।

5. नो बॉल पर कैच की स्थिति में नया नियम:
नो बॉल पर अगर कैच लिया गया है, तो अब उस कैच की जांच की जाएगी और बल्लेबाजी टीम को नो बॉल के रन और दौड़े गए रन दोनों मिलेंगे।

catch
catch

6. T20 में पावरप्ले ओवरों को लेकर नया सिस्टम:
अगर T20 मैच के ओवर कम होते हैं तो उसी हिसाब से पावरप्ले ओवर घटा दिए जाएंगे। जैसे 5 ओवर के मैच में 1.3 ओवर, 10 ओवर के मैच में 3 ओवर और इसी क्रम में गणना की जाएगी।

पहले से लागू दो अन्य नियम भी जानिए:

वनडे में 35 ओवर बाद एक ही नई गेंद का इस्तेमाल होगा, जिससे डेथ ओवर में गेंदबाजों को मदद मिलेगी।

MCC के प्रस्ताव पर बाउंड्री के बाहर से कैच फेंककर लेने के नियम में भी बदलाव किया गया है। ये नियम 17 जून से लागू किया जा चुका है।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

न्यूज़ डेस्क से तुषार शर्मा की रिपोर्ट

BANSWARA // नदी में बाइक सहित बहे दो युवक, एक लापता

JODHPUR // अवैध बजरी में लिप्त दो इनामी आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *