SPORTS // 5 शतक के बावजूद टीम इंडिया को हार, 148 साल में पहली बार

SPORTS

SPORTS // टीम इंडिया ने लगाया रिकॉर्ड 5 शतक, फिर भी इंग्लैंड से हार गई पहला टेस्ट – 148 साल में रचा गया अनचाहा इतिहास

SPORTS
SPORTS

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट भारत के खिलाफ 5 विकेट से जीत लिया। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने अपना दूसरा सबसे सफल रन चेज किया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बनाई।

SPORTS
SPORTS

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट भारत के खिलाफ 5 विकेट से जीत लिया। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने अपना दूसरा सबसे सफल रन चेज किया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बनाई। जहां टीम इंडिया ने लीड्स टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर 835 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड ने 371 रन का लक्ष्य आखिरी दिन हासिल कर लिया। इस मैच में मिली हार के साथ ही टीम इंडिया के माथे पर एक कलंक भी लगा।

टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 148 साल में पहली बार हुआ, जब किसी टीम के खिलाड़ियों की तरफ से 5 शतक आए, लेकिन इसके बावजूद टीम को जीत नहीं मिली। इससे पहले, हारने वाली टीम के लिए सबसे ज्यादा चार शतक बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। बता दे लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहली पारी में टीम इंडिया 471 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी। इसके जवाब में इंग्लैंड ने भी पहली पारी में ओली पोप की शतकीय पारी के दम पर 465 रन बना दिए।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

पहली पारी के आधार पर भारत को सिर्फ 6 रन की लीड मिली थी। इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 364 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 371 रनों का टारगेट रखा। इस टारगेट को मेजबान टीम ने आखिरी दिन बेन डकेट ने 149 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

न्यूज़ डेस्क से अर्चना की रिपोर्ट

PALI // भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB का जन जागरूकता अभियान

JAIPUR // आपातकाल की 50वीं बरसी पर कांग्रेस पर बरसे CM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *