SPORTS // IND vs ENG 4th Test: पहले दिन भारत का मजबूत आगाज़, लंच तक बिना विकेट खोए 78 रन

SPORTS

SPORTS // IND vs ENG चौथा टेस्ट: मैनचेस्टर में राहुल-जायसवाल की ठोस शुरुआत, लंच तक भारत 78/0

SPORTS
SPORTS

SPORTS – भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार से शुरू हुआ। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। जवाब में भारतीय ओपनरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दिन लंच तक बिना विकेट गंवाए 78 रन बना लिए।

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल क्रीज़ पर टिके रहे और इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को कोई सफलता नहीं मिलने दी। यशस्वी जहां अपने स्वाभाविक आक्रामक अंदाज में दिखे, वहीं राहुल ने संयम के साथ पारी को संभाला।
इंग्लैंड इस समय सीरीज़ में 2-1 से आगे है और लॉर्ड्स में मिली रोमांचक जीत के बाद उनके हौसले बुलंद हैं। अगर वे मैनचेस्टर टेस्ट भी जीत लेते हैं, तो सीरीज़ में अजेय बढ़त बना लेंगे। वहीं भारत के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा है, क्योंकि टीम को न केवल मैच जीतना है बल्कि टीम चयन में भी कई बदलाव करने पड़े हैं। चोटों के कारण भारतीय खेमे की तैयारियों पर असर पड़ा है।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

हरियाणा के युवा तेज़ गेंदबाज़ अंशुल कंबोज को इस टेस्ट में मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वो पहली बार भारत की टेस्ट जर्सी पहनने के बेहद करीब हैं। दूसरी तरफ करुण नायर का प्लेइंग इलेवन से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है, और उनकी जगह युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज़ साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर शामिल किया गया है। मैनचेस्टर का मौसम भी इस मैच में बड़ी भूमिका निभा सकता है, क्योंकि यहां उमस काफी है और बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है। अब देखना होगा कि भारत की यह ठोस शुरुआत कितनी दूर तक जाती है और क्या टीम वापसी करते हुए सीरीज़ को बराबरी पर ला पाएगी।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

न्यूज़ डेस्क से तुषार शर्मा की रिपोर्ट

JAIPUR // जयपुर से तीर्थ यात्रा पर रवाना हुई विशेष ट्रेन, मंत्री जोराराम कुमावत ने दिखाई हरी झंडी

BADI // बाड़ी में अतिक्रमण हटाने को लेकर भाजपाइयों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *