SPORTS // BCCI ने एसीसी मीटिंग का किया बहिष्कार, कहा– ‘ढाका नहीं बदला तो एशिया कप भी नहीं होगा’

The Board of Control for Cricket in India (BCCI) ने 24 जुलाई को ढाका में प्रस्तावित एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की सालाना बैठक को लेकर कड़ा ऐतराज़ जताया है। भारत ने साफ कर दिया है कि अगर बैठक की जगह नहीं बदली जाती, तो वह इस मीटिंग में भाग नहीं लेगा और किसी भी प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेगा।
इस साल होने वाले टी20 फॉर्मेट के एशिया कप को लेकर पहले ही असमंजस बना हुआ है। भारत को मेजबान जरूर घोषित किया गया है, लेकिन अब तक टूर्नामेंट की तारीख और स्थान तय नहीं हो पाए हैं। अनुमान है कि प्रतियोगिता सितंबर में होगी, मगर एसीसी की तरफ से कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
Sources close to the BCCI के मुताबिक, भारत ने पहले ही ढाका की जगह बदलने की मांग की है, लेकिन एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। यही वजह है कि the Indian board इस मुद्दे को लेकर नाराज़ है।
सूत्रों के अनुसार, “अगर बैठक ढाका में होती है, तो BCCI उसमें किसी भी निर्णय का हिस्सा नहीं बनेगा।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एसीसी अध्यक्ष भारत पर “गैरज़रूरी दबाव” डाल रहे हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि मोहसिन नकवी इस समय पीसीबी के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री दोनों हैं, जिससे टूर्नामेंट की तैयारियों में राजनीतिक पेच और गहरा हो गया है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
इससे पहले भी भारत ने 2023 के एशिया कप में पाकिस्तान जाकर खेलने से मना किया था, जिसके चलते श्रीलंका को वैकल्पिक स्थान चुना गया था। इसी तरह चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत ने दुबई में खेलने का फैसला किया था। हाल के महीनों में यह भी कयास लगाए गए थे कि भारत पुरुष एशिया कप और महिला इमर्जिंग एशिया कप से हट सकता है, लेकिन BCCI Secretary Devajit Saikia ने इन्हें “कोरी कल्पना” करार देते हुए सिरे से नकार दिया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
न्यूज़ डेस्क से तुषार शर्मा की रिपोर्ट
BOLLYWOOD // Saiyaara ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल