SPORTS // इटली पहली बार T-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई

SPORTS

SPORTS // 2026 वर्ल्ड कप में दिखेगा इटली का जलवा, नीदरलैंड भी पहुंचा भारत–श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट में

SPORTS
SPORTS

इटली ने अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले मेंस टी-20 वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यह पहली बार होगा जब टीम वर्ल्डकप का हिस्सा होगी। उनके साथ नीदरलैंड ने भी इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है। दोनों टीमों ने यूरोपियन क्वालिफायर में टॉप-2 स्थान हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की।

SPORTS
SPORTS

टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार चार बार हिस्सा ले चुका स्कॉटलैंड इस बार हार गया। जर्सी के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली हार ने उनके वर्ल्ड कप सफर को ब्रेक लगा दिया। टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड को केवल एक मैच में जीत मिली, जिससे हार मिली। 11 जुलाई 2025 को खेले गए यूरोपियन क्वालिफायर के आखिरी मुकाबले में इटली का सामना नीदरलैंड से हुआ। हालांकि इटली को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इससे उनके टी-20 वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने पर कोई असर नहीं पड़ा।

मैच में इटली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 16.2 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और कनाडा पहले ही पहुंच चुके हैं। इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी, ऐसे में 5 टीमों की जगह खाली है।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

न्यूज़ डेस्क से अर्चना की रिपोर्ट

BIKANER // नापासर में संस्कृत विद्यालय के नए कक्षा कक्षों का लोकार्पण

JODHPUR // जोधपुर में 16वें रोजगार मेले में 200 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

JODHPUR // जैसलमेर में छतरियों के विवाद पर पथराव, 23 आरोपी गिरफ़्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *