Sikar// नए साल पर खाटूश्याम मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, आज पूरी रात खुला रहेगा मंदिर , लाखों लोग आएंगे दर्शन के लिए

साल 2024 का आखिरी दिन खाटूश्याम मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है। आज और कल यहां लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आएंगे। आज पूरा खाटू कस्बा श्रद्धालुओं से अटा हुआ है।
हर वर्ष नए साल के मौके पर खाटू में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। इस बार मंदिर में दर्शनों के लिए सभी 14 लाइन आम भक्तों के लिए खोली जा चुकी है। मंदिर में दर्शनों के लिए VIP व्यवस्था को भी समाप्त किया गया है।
बता दे की पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। 4 RAC की कंपनी सहित करीब 1000 पुलिसकर्मी और 500 मंदिर के गार्ड सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं। इस बार श्रद्धालुओं को रींगस रोड डायवर्जन के अलावा दांता रोड से लखदातार मैदान की तरफ ले जाया जाएगा। जिससे कि रींगस रोड पर भीड़ का दबाव कम रहेगा। नववर्ष के चलते खाटू कस्बे में जगह-जगह बैरिकेडिंग भी की गई है।
मंदिर में भीड़ रहने के चलते आज पूरी रात मंदिर खुला रहेगा। हालांकि देर रात श्रृंगार के दौरान कुछ मिनट के लिए दर्शन बंद रह सकते हैं। सबसे ज्यादा भीड़ चल 1 जनवरी को खाटू में पहुंचने का अनुमान है।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/