SAWAI MADHOPUR // सजा छप्पन भोग खनके डांडिया

खण्डार शहर के खारी बावड़ी हनुमान परिसर स्थित दुर्गा पाण्डाल में आज महागौरी की पूजा अर्चना के पश्चात भजन संध्या शुरू हुई जिसमें नरेंद्र शर्मा बीरपुर ने एक से बढकर एक प्रस्तुति देकर स्वर लहरी बिखेरी जिससे समूचा पाण्डाल भक्ति रस में झूम उठा। मुख्य अतिथि पूरण प्रकाश शर्मा भिड़ वाले का भव्य स्वागत किया जिन्होंने 5100 रूपये माता रानी के भेंट किए ।आज छप्पन भोग की झांकी सजाई गयी जिसमे निवाई जयपुर से 56 प्रकार की निर्मित मिठाईयां मंगवाई गई और उनका भोग लगाया गया। और सभी श्रृद्धालुओं को छप्पन भोग महाप्रसाद के वितरित किया गया।
नव दुर्गा की सजीव झांकिया भी सजाई गयी जिसमे दुर्गा के नौ विभिन्न रूपो को दर्शाया गया। भजन संध्या के आखिरी दौर में डांडिया नृत्य भी किया गया जिसमें सभी महिलाओं विशेष कर युवतियों ने जमकर डांडिया खेला। आज नवरात्रि का आखिरी दिन है आज विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है जिसमें जयपुर की ख्यातिप्राप्त गायिका हेमलता खण्डेलवाल मधुर भजनो की स्वर लहरी बिखेरेगी जो, 8 बजे से शुरू होकर हरि इच्छा तक जारी रहेगी।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
BIKANER // सीथल गांव में भक्ति और उत्साह से निकली श्री हिंगलाज माता की शोभायात्रा