SAWAI MADHOPUR// लंपी रोग से गौ वंश को बचाने को बनाए लड्डू

गौमाताओ के लिए औषधि युक्त लड्डू बनाए

SAWAI MADHOPUR// लंपी रोग से गौ वंश को बचाने को बनाए लड्डू

गौमाताओ के लिए औषधि युक्त लड्डू बनाए
गौमाताओ के लिए औषधि युक्त लड्डू बनाए

SAWAI MADHOPUR// खंडार नरसिंहधार बालाजी किला टीम एवं लाडवन गौशाला के स्वयंसेवक द्वारा लंपी बीमारी से पीड़ित गौमाताओ के लिए औषधि युक्त लड्डू बनाए गए सभी लंपी बीमारी से पीड़ित गौमाताओ को यह लड्डू खिलाये जाएंगे जिससे कि गौमाताओ का इम्युनिटी पावर बढ़ सके और गौ माता इस बीमारी से लड़ सके। आप सब लोगों को पता है कि 2 साल पहले जब लंपी आया था तो बहुत सी गौ माताओ के प्राण चले गये और हम देखते रहे गए ।

जिनकी भी गौ माताएं लंपी बीमारी से ग्रसित है उनको बाहर ना छोड़े अपने घर पर ही रखें, उनकी सेवा करें और अगर आप उनकी सेवा करने में असमर्थ है तो उनको गौशाला पहुंचवाए और रोज शाम और सुबह समय निकालकर गौशाला पहुंचे और हमारा सहयोग करवाये । या समय रहते उनका इलाज करवा ले, तुरंत उन्हें डॉक्टर को दिखाकर इंजेक्शन लगवाए, उनको औषधि युक्त लड्डू खिलाएं।

SAWAI MADHOPUR// गौमाता को हल्दी,फिटकरी, नीम के पानी से रोज दो टाइम नहलाएं। गौ माता के आसपास गूगल और नीम की धुआं करें उनको नीम ,हल्दी,नीम गिलोय, गुड, अजवाइन का ओटावा दे, औषधि युक्त लड्डू खिलाएं और आसपास का वातावरण साफ सुथरा रखें.। आप घर पर भी औषधि युक्त लड्डू बना सकते है यह औषधि इकट्ठा करके आप लड्डू बना सकते हैं नीम गिलोय, गुड़ ,हल्दी, सेंधा नमक, काली मिर्च, सोठ , सनाये पत्ती, सरसों का तेल, आटा ,अजवायन,आंवला, आदि चीज मिलाकर लड्डू बना सकते है और गौमाताओ को खिला सके जिससे उनका इम्युनिटी पावर बढ़ सके और वह इस बीमारी से लड़ सके।

सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

TONK// भव्य शोभा यात्रा: आचार्य श्री वर्धमान सागर जी के सानिध्य में निकली नूतन पार्श्वनाथ प्रतिमा

BARAN// ‘बचत के उत्सव’ संग मोदी सरकार की ‘नागरिक देवो भवः’ की परिकल्पना साकार

RAJSAMAND// नाथद्वारा में मां तुलसी मानव सेवा संस्थान की भजन संध्या सम्पन्न

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *