SAWAI MADHOPUR // राजेन्द्र कुमार गौतम(दौलतपुरा) बने स्कूल शिक्षा परिवार तहसील खण्डार के अध्यक्ष*

टेमला बलाजी झोपड़ी बहरावण्डा खुर्द,स्थान पर स्कूल शिक्षा परिवार तहसील खण्डार के स्कूल संचालकों की एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें SSP जिलाध्यक्ष दिलीप शर्मा,जिला प्रवक्ता जितेंद्र गौतम जिला प्रवक्ता उमेश शर्मा तथा स.मा.तहसील अध्यक्ष पदम सिंह आमेरा जिला प्रभारी संजय शर्मा की उपस्थिति में स्कूल शिक्षा परिवार तहसील खण्डार की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे सर्वसम्मति से कैलाश मथुरिया, अरविंद जैन,अरविंद जैन (बहरावण्डा खुर्द),हनुमान प्रसाद सैनी तथा बंटी सागर वैष्णव को सरंक्षक सदस्य बनाया गया तथा स्कूल शिक्षा परिवार खण्डार तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गौतम, महामंत्री शशिकान्त त्रिवेदी,सहमंत्री पूजा महावर ,उपाध्यक्ष रामजीलाल सैनी,उपाध्यक्ष रामगोपाल गुर्जर,उपाध्यक्ष तुलसीराम जांगिड, उपाध्यक्ष ब्रजेश शर्मा, तथा कोषाध्यक्ष महेश दाधीच को चुना गया।
सभी नव निर्वाचित पदाधिकारिओं का जिला अध्यक्ष द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया तथा सभी को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की गई,,तथा आगामी समय मे तहसील खण्डार में तहसील स्तरीय भव्य अधिवेशन आयोजित किया जाएगा सभी ने एकजुट होकर समर्थन किया,
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
BARI // सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कंचनपुर मंडल में कार्यशाला हुई आयोजित