SAWAI MADHOPUR // पूर्व कैबिनेट मंत्री अशोक बैरवा द्वारा क्षेत्र की समस्याओं के सन्दर्भ में जिला कलेक्टर को ज्ञापन

पुर्व केबिनेट मंत्री अशोक बैरवा ने जिला कलेक्टर महोदय से मुलाकात कर खंडार विधानसभा क्षेत्र में खंडार की मुख्य सड़क ओगाल पुलिया बोदल को जल्द सुचारू करने, फसल खराबे का मुआवजा,क्षतिग्रस्त सड़के, किसानो को खाद (यूरिया,डीएपी) उपलब्ध करवाने, सवाई माधोपुर सिटी खंडार रोड का बायपास चालू करने, भूरीपहाड़ी बनास पुलिया, डीडायच पुलिया, बघीना पुलिया को चालू करवाने , सहित विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्या से अवगत करवाया*
जिला कलेक्टर महोदय ने समस्या समाधान के लिए आश्वाशन दिया
इस दौरान उनके साथ जिला अध्यक्ष गिर्राज गुजर, चतर सिंग, हरिओम गुजर, रामजीलाल गुजर, ओम प्रकाश शर्मा, मुख्तयार खान, महावीर चौधरी, सत्तू सिंगल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे,
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
BARI// कांग्रेसियों ने किया नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत
BARI// राष्ट्रीय राजपूत महासेना संगठन ने डॉ.रामकेश सिंह को किया सम्मानित