SAWAI-MADHOPUR // मॉडल स्कूल खंडार के दो छात्र राज्य स्तर पर उपविजेता

सवाई माधोपुर जिले के खंडार स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में शानदार उपलब्धि हासिल की है। घाटोल, बांसवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के दो छात्रों ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।

सीनियर वर्ग में कक्षा 10 के छात्र हर्षुल शर्मा ने एडवांस S-600 (सारंग) मॉडल प्रस्तुत किया, जिसमें प्रतिरक्षा प्रणाली को और सशक्त बनाने के सुझाव दिए गए। वहीं, जूनियर वर्ग में कक्षा 7 की छात्रा गार्गी गुप्ता ने एयरोप्लेन में डिटेचेबल केबिन का मॉडल प्रस्तुत कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
विज्ञान शिक्षक बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि हर्षुल का मॉडल हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में S-400 की सफलता से प्रेरित है, जबकि गार्गी का मॉडल अहमदाबाद प्लेन क्रैश की घटना से प्रेरित होकर बनाया गया। दोनों मॉडलों को दर्शकों और मूल्यांकनकर्ताओं ने खूब सराहा।
https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/
विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार कौशल व पूरे विद्यालय परिवार ने विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। प्रतियोगिता में वरिष्ठ शिक्षक जितेंद्र गुप्ता भी छात्रों के साथ मौजूद रहे।
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
BANSWARA // बांसवाड़ा में रहस्य गहराया