SAWAI-MADHOPUR // सवाई माधोपुर जिले की पंचायतों में 30 सितम्बर तक चरणबद्ध रूप से होंगे जनधन शिविर, मिलेगी बीमा और पेंशन योजनाओं का लाभ

प्रधानमंत्री जनधन शिविरों का आयोजन 10 सितम्बर को जिले की कई पंचायतों में किया जाएगा। अग्रणी जिला प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि ये शिविर बामनवास की ग्राम पंचायत भांवरा और बाटोदा, बौंली की नीमोद राठौड़, चौथ का बरवाड़ा की मुई, गंगापुर सिटी की महूं कलां, खण्डार की फलौदी, बरनावदा और बिचपुरी गुजरान, मलारना डूंगर की चक बिलोली, तथा सवाई माधोपुर की श्यामपुरा और जटवाड़ा कलां पंचायतों में लगाए जाएंगे।

इन शिविरों का उद्देश्य नागरिकों को मुख्यधारा की बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और भारतीय रिज़र्व बैंक के संयुक्त तत्वावधान में ये शिविर 30 सितम्बर 2025 तक विभिन्न पंचायत स्तरों पर चरणबद्ध रूप से आयोजित किए जाएंगे।
शिविरों में प्रधानमंत्री जनधन खाते खुलवाने, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 20 रुपये प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और अटल पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद 1,000 से 5,000 रुपये तक मासिक पेंशन का लाभ मिलेगा।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
इसके साथ ही निष्क्रिय बैंक खातों का पुनः सत्यापन किया जाएगा और नए खाते भी खोले जाएंगे। शिविरों के माध्यम से नागरिकों को साइबर धोखाधड़ी के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।
https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/
सवाई माधोपुर से ब्यूरो चीफ बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
SAWAI-MADHOPUR // मृत्युभोज के बजाय शिक्षा को दान