SAWAI-MADHOPUR // मृत्युभोज के बजाय शिक्षा को दान

SAWAI-MADHOPUR

SAWAI-MADHOPUR // सवाई माधोपुर में अनुकरणीय पहल, चांदनहोली परिवार ने मृत्युभोज छोड़ दान किए 1.51 लाख रुपये

SAWAI-MADHOPUR
SAWAI-MADHOPUR

सामाजिक सुधार की दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण सामने आया है। चांदनहोली निवासी ऋद्धि चंद मीणा और मुकेश कुमार मीणा पुत्र कन्हैया लाल मीणा ने अपनी माताजी, स्वर्गीय केशो देवी मीणा की पुण्य स्मृति में मृत्युभोज की कुप्रथा के बजाय शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देना चुना। उन्होंने 1 लाख 51 हजार रुपये की राशि ग्रामवासियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजनान्तर्गत दान की।

यह चैक राउमावि चांदनहोली के प्रधानाचार्य मनोहर लाल मीणा द्वारा, एडीपीसी समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता और जिला शिक्षा अधिकारी हरकेश लाल मीणा की उपस्थिति में जिला कलक्टर कानाराम को सुपुर्द किया गया।

https://x.com/rajsthan15735

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा और एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह प्रेरक पहल जिला कलक्टर कानाराम के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग की “भविष्य की उड़ान” पहल से प्रभावित होकर की गई है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

सरकारी विद्यालय को मिले इस दान के साथ राज्य सरकार की ओर से 60 प्रतिशत अतिरिक्त अंशदान भी जुड़ जाएगा। यानी कुल 3 लाख 77 हजार रुपये की राशि विद्यालय को प्राप्त होगी। इससे विद्यालय में फर्नीचर, सीसीटीवी कैमरे और अन्य शैक्षिक संसाधनों की व्यवस्था की जा सकेगी, जिससे सैकड़ों विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा वातावरण मिल पाएगा।

https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/

सवाई माधोपुर से ब्यूरो चीफ बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट

BARAN // कवाई कस्बे में 8 दिन से पानी की किल्लत

BIKANER // नापासर पुलिस ने ट्रक से 35 किलो डोडा पाउडर पकड़ा

JAIPUR // श्याम नगर हुक्का बार पर पुलिस कार्रवाई

NAGAUR // मकराना: पुलिस कांस्टेबल द्वारा महिला से मारपीट का वीडियो वायरल

SAWAI-MADHOPUR // स्कूल भवन का हिस्सा गिरा, बाल-बाल बचे बच्चे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *