SAWAI MADHOPUR // मॉडल स्कूल खंडार के छात्रों ने क्लस्टर लेवल साइंस फेयर में लहराया परचम

खंडार स्थानीय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल खंडार के छात्रों ने विद्यालय के साइंस फेयर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के पश्चात क्लस्टर लेवल पर भी खंडार का परचम लहराया। विद्यालय से विजयी हुए चार छात्रों में से तीन ने प्रथम और एक छात्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मॉडल विद्यालयों का क्लस्टर लेवल साइंस फेयर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल करौली में आयोजित किया गया था
जिसमें दो प्रकार की प्रतियोगिताएं दो वर्गों में आयोजित की गई थी। सीनियर लेवल साइंस क्विज में विशाल जाट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं जूनियर लेवल साइंस क्विज में रोहित जंगम द्वितीय स्थान पर रहे। इसी तरह सीनियर लेवल साइंस मॉडल प्रतियोगिता में हर्षुल शर्मा और जूनियर लेवल में गार्गी गुप्ता दोनों ने ही प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय विज्ञान शिक्षक और प्रतियोगिता प्रभारी बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि विशाल जाट पूर्व में भी राज्य स्तरीय साइंस क्विज में एक बार प्रथम एवं एक बार द्वितीय साथ प्राप्त कर चुका है। तीनों प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र – छात्रा अब राज्य स्तरीय साइंस फेयर में भाग लेंगे जो घाटोल बांसवाड़ा में आयोजित किया जाएगा।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट