SAWAI-MADHOPUR // स्कूल भवन का हिस्सा गिरा, बाल-बाल बचे बच्चे

SAWAI-MADHOPUR

SAWAI-MADHOPUR // चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऐचेर में बड़ा हादसा टला

SAWAI-MADHOPUR
SAWAI-MADHOPUR

सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऐचेर में सोमवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अलसुबह स्कूल का बरामदा और भवन का हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। गनीमत रही कि यह घटना स्कूल खुलने से पहले हुई, वरना दर्जनों बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती थी।

SAWAI-MADHOPUR
SAWAI-MADHOPUR

ग्रामीणों के मुताबिक, स्कूल के 10 कमरे और बरामदा लंबे समय से जर्जर हालत में थे। विभाग ने इस भवन को खतरनाक घोषित कर दिया था, लेकिन उसे गिराने की कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण बच्चों की जान पर खतरा मंडरा रहा था।

SAWAI-MADHOPUR
SAWAI-MADHOPUR

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

लोगों का कहना है कि कई बार चेताने और विभाग को अवगत कराने के बाद भी समय रहते कार्रवाई नहीं हुई। बच्चे कई बार खेल-खेल में जर्जर हिस्से के नीचे चले जाते थे।

https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/

स्कूल की प्रिंसिपल कविता ने भी माना कि भवन को लेकर विभाग को सूचित किया गया था और उसे जमींदोज करने के आदेश जारी हो चुके थे। मगर कार्रवाई से पहले ही यह हादसा हो गया।

https://x.com/rajsthan15735

गनीमत रही कि घटना विद्यालय समय से पहले हुई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराज़गी है।

SAWAI-MADHOPUR // बनास नदी का जलस्तर बढ़ा, पुल पर आवागमन बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *