SAWAI-MADHOPUR // चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऐचेर में बड़ा हादसा टला

सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऐचेर में सोमवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अलसुबह स्कूल का बरामदा और भवन का हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। गनीमत रही कि यह घटना स्कूल खुलने से पहले हुई, वरना दर्जनों बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती थी।

ग्रामीणों के मुताबिक, स्कूल के 10 कमरे और बरामदा लंबे समय से जर्जर हालत में थे। विभाग ने इस भवन को खतरनाक घोषित कर दिया था, लेकिन उसे गिराने की कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण बच्चों की जान पर खतरा मंडरा रहा था।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
लोगों का कहना है कि कई बार चेताने और विभाग को अवगत कराने के बाद भी समय रहते कार्रवाई नहीं हुई। बच्चे कई बार खेल-खेल में जर्जर हिस्से के नीचे चले जाते थे।
https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/
स्कूल की प्रिंसिपल कविता ने भी माना कि भवन को लेकर विभाग को सूचित किया गया था और उसे जमींदोज करने के आदेश जारी हो चुके थे। मगर कार्रवाई से पहले ही यह हादसा हो गया।
गनीमत रही कि घटना विद्यालय समय से पहले हुई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराज़गी है।
SAWAI-MADHOPUR // बनास नदी का जलस्तर बढ़ा, पुल पर आवागमन बंद