SAWAI-MADHOPUR // बीसलपुर बांध के 8 गेट खुलने के बाद बनास नदी उग्र, प्रशासन ने पुल पर रोक लगाई

खण्डार शहर के समीप स्थित बनास नदी ने बीसलपुर बांध के 8 गेट खुलने के बाद 128000 क्यूसेक पानी छोडे जाने से फिर उग्र रूप धारण कर लिया और लगभग शाम को 6 बजे पानी पुल के ऊपर होकर बहने लगा और जल स्तर का निरंतर बढना जारी है,
यदि जल स्तर और बढा तो पुल पर भी खतरा बढ जाएगा। हांलाकि अब पानी का स्तर सुबह रात की अपेक्षा कुछ कम हुआ है जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है फिर भी एहतियातन पुल पर आवागमन पूरी तरह बन्द कर दिया है जिससे विद्यालय जाने वाले अध्यापक एवं अन्य ग्रामीण पुल पर ही अटक गये हैं।
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/
BANSWARA // बांसवाड़ा में प्रस्तावित न्यूक्लियर पॉवर प्लांट का निरीक्षण