SAWAI-MADHOPUR // अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण समाज खण्डार तहसील में सर्वसम्मति से हुआ चुनाव

खण्डार सवाई माधोपुर जिले की खण्डार तहसील में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण समाज के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए जिसमें समाज ने सर्वसम्मति से गिर्राज जांगिड़ को निर्विरोध अध्यक्ष चुना।

आज जांगिड़ समाज तहसील खण्डार की बैठक समाज के राधामोहन मंदिर में हुई जिसमें निर्वाचन अधिकारी हनुमान प्रसाद जांगिड़ व मुकेश जांगिड़ कुशलपुर ने निर्वाचन प्रकिया आरंभ की जिसमें नियत समय तक एक मात्र आवेदन अध्यक्ष पद के लिए गिर्राज जांगिड़ का प्राप्त हुआ
जिन्हें बाद में सर्व सम्मति से निर्वाचित घोषित कर जिला चुनाव प्रभारी रामप्रसाद जांगिड़ ने निर्वाचन प्रमाण पत्र सौपा साथ में जिलाध्यक्ष खेमराज जांगिड़ भी मौजूद रहे और नव नियुक्त अध्यक्ष का अभिनन्दन कर शीघ्र कार्यकारिणी बनाने का निर्देश दिया।
एडवोकेट जांगिड़ युवा है और इनके कुशल नेतृत्व मे समाज को एक नयी दिशा मिलेगी और समाज और उन्नति करेगा।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/
BARI // विहिप राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने किया अपना घर आश्रम का दौरा
TONK // टोंक में इंद्रध्वज महामंडल का समापन विश्वशांति महायज्ञ व रथयात्रा के साथ