SAWAI MADHOPUR // भक्ति-भाव और गाजे-बाजे संग बालेर में गणपति बप्पा का विधिवत विसर्जन

खण्डार शहर के बालेर कस्बे में गणेश चतुर्थी से अनन्त चतुर्दशी तक चलने वाले गणपति महोत्सव का आज गाजे बाजे के साथ पवित्र धाम रामेश्वर मे गाजे बाजे और नम आंखो विदाई देते हुए विसर्जन किया गया।

आयोजनकर्ता बरबारिया परिवार के ओमप्रकाश शर्मा और योगेंद्र शर्मा ने बताया कि दस दिन तक चले इस महोत्सव में प्रतिदिन रात को भजन संध्याएं आयोजित हुईं। राधारमण वैष्णव, मनीष राठौर और टिंकू शर्मा जैसे भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से पूरे कस्बे को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।

ग्यारहवें दिन विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो गाजे-बाजे और जयकारों के बीच रामेश्वर धाम पहुंची। यहां पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की, आरती उतारी और प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में संदीप राज, परी शर्मा, अक्षय अग्रवाल और सचिन गुप्ता की विशेष भूमिका रही।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट