SAWAI MADHOPUR // राज्यभर में सेकंड ग्रेड शिक्षकों की परीक्षा, सवाई माधोपुर परीक्षा केंद्र पर 320 परीक्षार्थी शामिल

आज पूरे राजस्थान में सेकंड ग्रेड शिक्षकों की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा दो पारियों में हो रही है। पहली पारी सुबह 10 बजे से 12:30 तक सामान्य ज्ञान विषय की ली गई, वहीं दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से 5:30 तक सामाजिक विज्ञान विषय की होगी।

सवाई माधोपुर के सौरभ टीचर ट्रेनिंग कॉलेज परीक्षा केंद्र का जायजा लिया गया। यहाँ कुल 320 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। सुबह 9 बजे के बाद प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया और सभी परीक्षार्थियों ने समय पर केंद्र में प्रवेश कर लिया। तय समय के बाद कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में नहीं आया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट