SAWAI MADHOPUR // जयकारों के बीच खण्डार में गणपति बप्पा का भव्य विसर्जन, शोभायात्रा और भंडारे में हजारों भक्त शामिल

सवाई माधोपुर जिले के खण्डार से इस वक्त की बड़ी खबर। गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक खारी बावड़ी परिसर में स्थापित गजानंद की प्रतिमा का आज धूमधाम और गाजे-बाजे के साथ विसर्जन किया गया। गणेश सेवा समिति के तत्वावधान में रामेश्वर धाम स्थित परशुराम घाट पर हजारों की संख्या में महिला-पुरुष, युवक-युवतियां शामिल हुए और गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के बीच प्रतिमा का विधिवत विसर्जन हुआ।

इससे पहले प्रतिमा की शोभायात्रा पूरे खण्डार शहर से निकाली गई, जो रामेश्वर धाम पहुंची। यहां चम्बल नदी के तट पर नाचते-गाते श्रद्धालु पहुंचे और विद्वानों-पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गजानंद को विदाई दी गई।
आयोजन समिति के अध्यक्ष कैलाश मोदी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बसों की व्यवस्था की गई थी, जबकि कई लोग निजी वाहनों से रामेश्वर पहुंचे। विसर्जन के बाद समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें पंगत में बैठकर श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की और फिर सभी भक्त अपने घरों को लौट गए।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट