SAWAI MADHOPUR // भजनों और संकीर्तन के साथ रामेश्वर धाम में हुई पैदल यात्रा का समापन

सवाई माधोपुर जिले के खण्डार कस्बे में माथुर वैश्य समाज एवं हरे राम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में पहली पैदल यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा नरसिंह मंदिर कुंड से रामेश्वर धाम तक निकाली गई। सुबह 5 बजे नरसिंह मंदिर कुंड पर विधि-विधान के साथ मंदिर के पुजारी प्रेम शंकर जी ने झंडा पूजन किया। इसके बाद डीजे की धुन और भजनों पर नाचते-गाते श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई और श्रद्धालुओं के लिए चाय, नाश्ते और पानी की व्यवस्था रही।

दोपहर लगभग 12:30 बजे पदयात्रा रामेश्वर धाम पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने परशुराम घाट पर स्नान किया और ढोल-नगाड़ों के साथ चतुर्भुज नाथ मंदिर में झंडा चढ़ाकर भगवान को फूलमालाओं से सुशोभित किया। इसके बाद शिवजी की पूजा-अर्चना भी की गई।

कार्यक्रम में गीता भवन में सामूहिक हरे राम संकीर्तन हुआ और एक वर्ष पूरा होने पर गिर्राज जी मथुरिया का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। समापन पर प्रसाद वितरण और सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया। हरे राम संकीर्तन मंडल ने निर्णय लिया कि यह पदयात्रा अब हर वर्ष आयोजित की जाएगी। इस भव्य आयोजन में लगभग 250 महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट