SAWAI MADHOPUR // भव्य शोभायात्रा के साथ त्रिवेणी संगम पर होगा गणपति विसर्जन, हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल

सवाई माधोपुर जिले के खण्डार कस्बे में गणेश महोत्सव का समापन आज भव्य गणपति विसर्जन के साथ किया जा रहा है। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर खण्डार खारी बावड़ी परिसर में गणेश सेवा समिति द्वारा स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन की तैयारियां जोरों पर हैं।

सुबह सबसे पहले गणेश जी का पूजन किया गया, जिसके बाद विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन सम्पन्न कराया। विसर्जन शोभायात्रा के लिए गाड़ियों को सजाया गया है और गणेश प्रतिमा को वाहन पर स्थापित कर पूरे शहर में डीजे और गाजे-बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाला जाएगा।
यह शोभायात्रा रामेश्वर धाम त्रिवेणी संगम पहुंचेगी, जहां परशुराम घाट पर पूजन के बाद गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर हजारों लोग शामिल होंगे।विसर्जन के बाद श्रद्धालुओं को भंडारे में प्रसादी वितरण किया जाएगा और इसी के साथ गणेश महोत्सव का समापन होगा।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
BANSWARA // अर्थुना में सरदार पटेल सेना की ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न