SAWAI MADHOPUR // सवाई माधोपुर बॉर्डर पर चम्बल नदी में कूदी महिला, 10 किलोमीटर बहने के बाद SDRF और ग्रामीणों ने निकाला बाहर

सवाई माधोपुर के खण्डार थाना इलाके के पाली ब्रिज से मध्यप्रदेश निवासी 20 वर्षीय महिला निशा चौधरी ने चंबल नदी में छलांग लगा दी। यह घटना राजस्थान-मध्यप्रदेश बॉर्डर की है। घटना के बाद महिला तेज बहाव में करीब 10 किलोमीटर तक बहती चली गई। इस बीच अनियाला गांव के ग्रामीणों और SDRF की टीम ने साहस दिखाते हुए महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया।

बताया गया कि महिला का नाम निशा चौधरी पत्नी सतीश जाट मध्यप्रदेश से है। समय रहते ग्रामीणों और SDRF की मदद से महिला की जान बच गई। इस मौके पर गांव के सुग्रीव मीणा, सोनू मीणा, खुशीराम मीणा, मुकेश गुर्जर समेत SDRF के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर महिला को नदी से बाहर निकाला।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
JAIPUR// अक्षरधाम मंदिर में हर्षोल्लास से मना गणेश उत्सव एवं परिवर्तनी एकादशी जल-झूलनी महोत्सव